संस्कृत में प्रार्थना पत्र और संस्कृत में आवेदन पत्र लिखने का तरीका ।

4.6/5 - (170 votes)

संस्कृत में प्रार्थना पत्र

How to write application form for leave with the Principal in Sanskrit / Hindi.

विद्यार्थियों आज इस लेख में मैं आप लोगों को संस्कृत में प्रार्थना पत्र बताने वाला हूं वह भी आसान से आसान भाषा में और आसान से आसान शब्दों में बनाया गया है जिन्हें आप आसानी से भी याद कर सकते हैं ।

विद्यार्थियों अगर आपको संस्कृत में प्रार्थना पत्र में कोई बदलाव करना है तो वह भी समझाएंगे कि किस प्रकार आपको करना है, जो आपको नीचे पूरा जानकारी दी गई और अच्छे से समझाइए कृपया उन्हें जरूर पढ़ें ।

 

2 दिन की छुट्टी के लिए आवेदन पत्र संस्कृत में ।

 

सेवायाम्

परीक्षा भवनम्

तिथिः –

प्राधानाचार्यः महोदयः

(+2 रोसरा उच्च विद्यालय , रोसरा )

महाशयः

सविनयं निवेदनम् अस्ति यत् मम् भ्रातुः विवाहः श्वः भविष्यतिवरयात्रा पटनानंगरम् गमिष्यति । अतः मह्यं दिनद्वयस्य अवकांश प्रदाय भवन्तः अनुगृहणन्तु ।

सधन्यवादनम् ।

भवदीयः छात्रः / छात्राः

नामः –अमन कुमार

संस्कृत में छुट्टी के लिए संस्कृत में प्रार्थना पत्र कैसे लिखा जाता है?

प्रिय छात्रों आपको हाईलाइट ( रंगे ) हुए स्थानों पर बदलाव करना है। वहां पर आप अपने अनुसार संस्कृत में प्रार्थना पत्र को बना सकते हैं जिनमें मैं आपकी सहायता करूंगा ।

सबसे पहले तो आपको विद्यालय में बदलाव करना है जहां पर आपको अपना विद्यालय का नाम देना है । फिर उसके ऊपर तिथि दिए हुए वहां पर आपको तारीख देना है

अगर आप संस्कृत में प्रार्थना पत्र बीमार पर लिखना चाहते हैं तो आपको ( मम् भ्रातुः विवाहः श्वः भविष्यति। ) इसके स्थान पर लिखना है कि मैं बुखार / सिर दर्द इत्यादि से पीड़ित हूं इनको संस्कृत में लिख देना ।

इसके लिए आप अपनी टीचर की सहायता भी ले सकते हैं इनको संस्कृत में बदलने के लिए या आप अपना स्मार्टफोन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं और इनका संस्कृत में अनुवादन पता करने के बाद आप यहां पर लिख सकते ।

( वरयात्रा पटनानंगरम् गमिष्यति ) के स्थान पर बदलाव करके वह लिखना है जहां आप जा रहे हैं जैसे कि अगर आप अस्पताल जा रहे हैं या फिर आप आराम कर रहे हैं तो इनको लिखना है ।

तो उसके बाद विद्यार्थियों अगर आप दो से अधिक दिनों के लिए छुट्टी लेना चाहते हैं या 1 दिन के लिए छुट्टी लेना चाहते हैं इसके लिए आपको ( दिनद्वयस्य अर्थात 2 दिन ) के अस्थान पर आपको बदलाव करना है ।

आप गिनती को संस्कृत में अपनी किताब में भी जान सकते हैं कि आप टीचर या फिर आप स्मार्टफोन की सहायता से भी ढूंढ सकते हैं और वहां पर बदलाव कर सकते हैं ।

अगर आपको किसी भी पंक्ति में समझने में समस्या है या आप उन्हें लिख नहीं पाते हैं तो उसके लिए आप इस लेख में दी गई चित्र का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनमें हम अपने हाथ से लिखे हुए पत्र को दिखा रहे हैं ।

अगर उसके बाद भी कोई समस्या है तो आप कमेंट कर सकते हैं हम बहुत जल्दी आपके कमेंट का रिप्लाई दे देंगे ।

Leave a Comment

फिर से भारत में 232 एप्लीकेशन को बैन किया गया, जानिए यह कौन कौन से एप्लीकेशन ? 10वीं और 12वीं के लिए आ रही है बिहार पुलिस की बंपर भर्ती हजारों सीटों में 30 मिनट पहले मिल रहा है बिहार बोर्ड का परीक्षा प्रश्न पत्र, इस व्हाट्सएप ग्रुप पर अब फ्री फायर डायमंड की कोई कीमत नहीं रही ? Unlimited फ्री फायर डायमंड Without Human Verification? Free Fire Diamond Generator Tool