How To Add Passport Number In Covid Vaccine Certificate.
अगर आपने COVID Vaccine लगवाई है लेकिन उसका प्रमाण नहीं दे पाए तो हो सकता है कि आप विदेश ना जा पाए यानी की आपका विदेश जाने का सपना टूट सकता है।
नए नियमों के मुताबिक अगर कोई व्यक्ति भारत से विदेश की यात्रा पर जाना चाहता है तो उसे Passport के साथ अपने Covid Vaccine Certificate को Add करना जरूरी हो गया है।
अगर आपको COVID Vaccine की दोनों खुराक लग गयी है तो हम इस लेख में बेहद आसान तरीके से Passport को Covid Vaccine Certificate से Add करने का तरीका बताने जा रहे हैं।
तो चलिए Passport को Covid Vaccine Certificate के साथ Add करने की पूरी प्रक्रिया को जानने की कोशिश करते हैं। इसके लिए cowin.gov.in पर जाना होगा, फिर आपको सबसे पहले Login करना है।
Login करने के लिए आपको उसी नंबर को डालना होगा जिस नंबर से आप Covid Vaccine लेते समय रजिस्टर करवाए थे, तभी आपके Members का नाम उसमें देखेंगे ।
क्योंकि दोस्तों वहां पर Member को सेलेक्ट करने का ऑप्शन आता है जिस Member के Covid Vaccine Certificate में Passport जानकारी Add करना चाहते हैं ।
उसके बाद वेबसाइट के सबसे नीचे आपको Support का सेक्शन दिख जाएगा । वहां पर आपको Certificate Correction वाले विकल्प को चुनना है,
इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Raise An Issue ऑप्शन खुल जाएगा, Raise An Issue ऑप्शन में Add Passport Details To My Vaccination Certificate का विकल्प दिखाई पड़ेंगे।
तो आपको Add Passport Details To My Vaccination Certificate वाली ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
उसके बाद जिस व्यक्ति के Passport को Certificate के साथ Add करना चाहते हैं, उसका चुनाव करना होगा।
उसके बाद उस व्यक्ति का जन्मतिथि और पासपोर्ट नंबर डालना होगा फिर Sambit Request पर क्लिक करना होगा।
इस प्रक्रिया के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक मैसेज आ जाएगा।
प्रक्रिया पूरी होने के बाद वापस होमपेज पर जाकर Vaccine Services में डाउनलोड Certificate पर क्लिक करके Passport से Add किया Vaccine Certificate डाउनलोड कर लीजिये।
उम्मीद है हमारी इस लेख में दी गई जानकारी आपके काम आएगी। आपको हमारा यह लेख कैसा लगा और आप किस टॉपिक पर लेख देखना चाहते हैं? इसके बारे में भी आप हमें बता सकते हैं?
या आप चाहते हैं कि हम आपको महत्वपूर्ण जानकारी सबसे पहले दे दे तो आप इस वेबसाइट का नोटिफिकेशन Allow कर दे या आप हमें सोशल मीडिया पर भी फॉलो कर सकते हैं जिनके लिए आप कांटेक्ट पेज पर जा सकते हैं ।