मलाइका अरोड़ा पर अरबाज खान: बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता और अभिनेता अरबाज खान (अरबाज खान) आए दिन अपनी प्रोफेशनल लाइफ की बजाय पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहें। एक्स वाइफ और बी टाउन एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा (मलाइका अरोड़ा) के साथ तलाक के बाद भी हाजिर होने को लेकर अरबाज और मलाइका को काफी ट्रोल किया जाता है। इस बीच अब इस मामले को लेकर अरबाज खान ने चुप्पी तोड़ी है।
ट्रोलिंग को लेकर बोले अरबाज खान
ई टाइम्स को दिए गए इंटरव्यू में हाल ही में अरबाज खान से ये सवाल पूछा गया कि ‘तलाक के बाद एक्स वाइफ मलाइका अरोड़ा के साथ आपको स्पॉट किया जाता है, जिसके चलते आपको और मलाइका को ट्रोल किया जाता है। लोग कहते हैं कि आप लोग नाटक कर रहे हैं। इस पर आपकी राय है।’ इस सवाल पर अरबाज खान ने बेबाकी से जवाब देते हुए कहा है कि- ‘लोग कुछ भी कह सकते हैं। ईमानदारी से कहूं तो हम लोग इन सब बातों के बारे में बात नहीं कर रहे हैं। हमारे बारे में कोई सोचती है और क्या कहती है। क्या कोई शख्स अपनी एक्स वाइफ से बात नहीं कर सकता, इसमें कोई हैरानी नहीं है।
हमारे बेटे अरहान की पढ़ाई और उनके करियर को लेकर अक्सर हम दोनों में आप बात करते हैं। जब अरहान का फोन नहीं आता तो मैं लाइव उनकी मां यानी मलाइका को कॉल करके पूछता हूं। मुझे नहीं लगता कि आपके बेटे के खातिर एक्स वाइफ से धूम्रपान और बात करना गलत है। लोग भोले हैं उनके सूट्स ये नहीं जानते हैं कि हमारे परिवार के अंदर क्या चलता है, उन्हें जो दिखता है वो उसी पर रिएक्ट करते हैं।’
अरहान की वजह से जुड़े अरबाज-मलाइका के तार
ख़ास बात अरहान खान की वजह से लिंक के बाद अक्सर मलाइका अरोड़ा (मलाइका अरोड़ा) और अरबाज खान (अरबाज खान) एक साथ स्पॉट हो जाते हैं। साल 1998 में अरब और मलाइका ने शादी की थी। ऐसे में शादी के 18 साल बाद यानी 2017 में अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा आधिकारिक रूप से ताला लगाकर अलग हो गए।