Acidum Phosphoricum Uses In Hindi

5/5 - (1 vote)

Acidum Phosphoricum Uses In Hindi

Acidum Phosphoricum Q Uses In Hindi

दोस्तों चाहे आपको प्री मच्योर क्रेन ऑफर्स यानी आपको बाल समय से पहले बहुत जल्दी पक गए हैं, सफेद होना शुरू हो गए हैं। आपकी यंग एज में ही, चाहे आपको हेयर फॉल बहुत ज्यादा होता है।

इसके अलावा दोस्तों, अगर आपको कोई तरह के सेक्शुअल वीकनेस ( कमजोरी) है जैसे की आपको अगर प्री मच्योर इजेकुलेशन हो जाता है या आपको नाइट फॉल हो जाता है, बहुत ज्यादा या आपको धातु रोग की समस्या है।

इसके अलावा दोस्तों अगर आपको बहुत ज्यादा थकान बहुत ज्यादा वीकनेस रहती है, आप किसी लंबी बिमारी से उठे ये आपको डाइअबीटीज़ है। इन सभी कंडीशन में एक चमत्कारिक होम्योपैथी मेडिसिन के बारे में जानकारी दूंगा।

जिसका कि नाम है Acid Phos Q या Acidum Phosphoricum Q भी कहते हैं दोस्तों आज मैं आपको बताऊँगा कि आखिर ऐसी ऐसी कौन कौन सी कंडीशन है। मुख्य मुख्य कंडिशन्स ऐसी जो जो मैंने आपको अभी बताई है,

चाहे वो बालों से संबंधित है या आप को सेक्शुअली कुछ प्रॉब्लम है या फिर आपको वीकनेस बहुत ज्यादा ऐसी कौन सी सिम्प्टम है जो कि देखने को मिलेंगे? और अगर आप काम में लेते हैं तो उसमें आपको बहुत ही चमत्कारी रिज़ल्ट देखने को मिलते हैं ।

उसके साथ साथ ही दोस्तों मैं आपको बताऊँगा की Acidum Phosphoricum लेना का क्या तरीका है इसका इसके साथ साथ दोस्तों यह आपको कहा पर मिलेगी इन सभी बातों के बारे में हम आज यहाँ पे बात करेंगे ।

दोस्तों वैसे तो Acidum Phosphoricum बहुत ज्यादा बहुत सारे सिम्प्टम देखने को मिलते हैं जहा जहा पर आप Acidum Phosphoricum को काम में ले सकते हैं। लेकिन दोस्तों आज हम स्पेशल की बात करेंगे कुछ सिलेक्टेड टॉपिक्स पे।

सबसे पहले हम बात करते है दोस्तों सेक्शुअली अगर कोई तरह की प्रॉब्लम है पर्टिकुलर हम बात करते है दोस्तों अगर आपको इरेक्शन में दिक्कत आती है आपको, अगर नपुंसकता है आपको, जिसको बोलते हैं, रट्टा डिसफंक्शन है आपको, उसके अलावा दोस्तों अगर आपको प्री मच्योर

इजेकुलेशन की शिकायत है, चाहे वो आपको अगर बहुत ज्यादा आपने मास्टरबेशन हस्तमैथुन किया उसकी वजह से हो गई है या आपको बहुत ज्यादा सेक्स थॉट्स आते है।

आपको रात को सपने में आपको नाइट फॉल हो जाता है या आपको धातु रोग की समस्या है यानी आपको आप जब मल त्याग के लिए आप ज़ोर लगाते हैं तो उस कंडीशन में आपको यूरिन की जगह इससे यूरिन के रास्ते आपको कुछ चिपचिपा स्राव होना लग जाता है।

वहाँ से चिपचिपा डिस्चार्ज होना ऐसा लगता है कि कुछ हो रहा है। इसके साथ साथ दोस्तों के थोड़ा बहुत भी आपको सेक्सुअल थॉट आते है तो उसकी वजह से कई पेशंट्स आके बोलते है की उनको यूनियन के रास्ते पे उनको कुछ चिपचिपापन सा महसूस होता है।

इन सभी कंडीशन्स में Acid Phos या Acidum Phosphoricum बहुत अच्छा काम करती है। वहाँ के लिए मैं कहूंगा एक खास दवाई की स्पेसिफिक दवाई दोस्तों इसके अलावा दो उसको अगर आपके स्क्रोटम में,

आपको एग्जिमा हो गया यानी आपकी अंडकोष एग्जिमा डेवलप हो गया है या आपके अंडकोष में अगर आपको दर्द होता है वहाँ पर आपको कुछ हार्डनेस आ गई है वहाँ पर, उसके अलावा दोस्तों अगर आपके पेनिस पर ग्लांस पर सूजन आ गई है।

उन सभी कंडिशन्स मैं दोस्तों Acidum Phosphoricum बहुत अच्छा काम करती है उन सभी के लिए एक खास दवाई की स्पेसिफिक दवाएं । दोस्तों, इसके अलावा अगर दूसरी जो कंडीशन है जो कि हैर फॉल अगर आपको बाल बहुत ज्यादा झड़ते हैं,

आपको ऐसा लग रहा है कि आप बाल गिरते जा रहे हैं, आपका गंजापन आ गया है और उसके साथ साथ आपको बहुत जल्दी ही समय से पहले काफी यंग उम्र में आपके बाल पकना शुरू हो गए हैं।

आपके बाल सफेद हो रहे हैं चाहे वो पुरुष हो, चाहे महिला हो। इन सभी कंडीशन्स में Acidum Phosphoricum बहुत अच्छा काम करती है। इस कंडीशन में भी Acidum Phosphoricum एक खास दवा है।

दोस्तों, इसके अलावा अगर हम बात करे जनरल वीकनेस कि अगर आपको बहुत ज्यादा शरीर में वीकनेस रहती है, उस कंडीशन में चाहे वो आपको शारीरिक थकान हो, चाहे वो आपको मानसिक थकान हो,

स्पेशली दोस्तों, आपको Acidum Phosphoricum लेनी चाहिए Acidum Phosphoricum में बहुत ही चमत्कारी रिज़ल्ट देती है। Acidum Phosphoricum स्पेशली जो वीकनेस होती है वो आपको मेंटल वीकनेस से शुरुआत होती है। उनका ऑडिशन में ऐसे बहुत ज्यादा अच्छा काम करती है।

शुरुआत में आपको मानसिक रूप से आप थकान आपको महसूस होती है। आपको किसी काम को करने में आपका मन नहीं लगता है तो उसके साथ साथ धीरे धीरे आपको शारीरिक थकान आना शुरू हो जाती है।

सारी थकान आएगी, तो आपको किसी काम करने में आपको सामर्थ्य नहीं रहेगा। आपको किसी काम में आपको इच्छा नहीं होती है। इसके अलावा दोस्तों, अगर आप किसी लंबी बिमारी से उठे हैं, बिमारी तो चली गई है, लेकिन आपके अंदर वीकनेस बहुत ज्यादा रह गई है।

यहां तक कि दोस्तों क्रोनिक इलनेस में और इसके साथ साथ दोस्तों, अगर अभी का जो माहौल चल रहा है, कुछ कोविड पेशेंट्स में भी, मैं कहूंगा दोस्तों अगर उनको बिमारी जाने के बाद में जो उनको थकान बहुत ज्यादा रहती है,

कई पेशंट्स आगे कंप्लेन करते हैं कि कोविड से तो वो रिकवर हो गए, लेकिन उनको बहुत ज्यादा बॉडी में थकान रहती है। उनको काम को करने में किसी में मन नहीं लगता है। उनकी शरीर में बिल्कुल भी शक्ति नहीं रहती है।

इस तरह की जो वीकनेस आ जाती है, उस कंडीशन में भी अपने एलोपैथी ट्रीटमेंट के साथ साथ ऐसी सपोरटिव आप Acidum Phosphoricum ले सकते हैं।

Acidum Phosphoricum के अलावा और भी कुछ मेडिसिन्स होती है जो की दी जाती है आपके सिम्पटम्स के आधार पर तो उसमें और अच्छे रिज़ल्ट देखने को मिलते हैं।

इसके अलावा दोस्तों अगर डाइअबेटिक पेशेंट जो होते है जिन लोगों को मधुमेह की बिमारी है उन लोगों को भी बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है। बहुत ज्यादा वो थके थके फील होता है।

इस तरह के जो कंडीशन है डाइअबेटिक पेशेंट में स्पेशल अगर वीकनेस बहुत ज्यादा रहती है तो वहाँ पर भी Acidum Phosphoricum बहुत अच्छा काम करती है।

दोस्तों ये तो बात होगी कि Acidum Phosphoricum को कौन कौन सी पर्टिकुलर कुछ जगह पे जो मैंने आज आपको साथ में डिस्कस किया कि ऐसी कौन सी कंडीशन है जहाँ पर आप लेते है तो बहुत अच्छी रिज़ल्ट देखने को मिलते हैं।

Acidum Phosphoricum लेने का सही तरीका

अब हम बात करते हैं दोस्तों Acidum Phosphoricum को लेना किस तरह से और कौन सी मात्रा में लेना है और उसके अलावा इसको लेने का क्या प्रॉपर तरीका है ।

दोस्तों Acidum Phosphoricum इन सभी कंडीशन्स में Mother Tincture फॉर्म में काम में लिया जाता तो बहुत अच्छी उसके रिज़ल्ट देखने को मिलते हैं Acidum Phosphoricum Mother Tincture को लेने का जो तरीका होता है, बड़ा ही सिंपल है।

बड़ा ही आसान तरीका है इसको लेने के लिए आपको एक खाली खाली कप के अंदर आपको 10 बूंद Acidum Phosphoricum Mother Tincture की डालनी होती है। उसमें आधा कप गुनगुना पानी डालें। उसमें आप उसको धीरे धीरे आपको धीरे धीरे आप को पीना होता है।

इस तरह से आपको दिन में तीन बार लेना होता है यानी सुबह, दोपहर और शाम। दिन में तीन बार आधे कप गुनगुने पानी में 10-10 बूंद आप डाल के Acidum Phosphoricum Mother Tincture की आप ले सकते हैं।

तो उसको अब हम बात करते हैं क्या आपको अवेलेबल कहा होगा? अगर आपको इस तरह की कोई सिम्प्टम देखने को मिल रहा है तो Acidum Phosphoricum आपके आस पास में किसी भी नजदीकी होम्योपैथी स्टोर में जाएंगे तो आपको Acidum Phosphoricum Mother Tincture बड़ी आसानी से आपको अवेलेबल हो मिल जाएगा।

लेकिन दोस्तों जैसा कि मैं आपको हमेशा कहता हूँ आप कोई भी होम्योपैथी मेडिसिन लेते हैं। हमेशा अपने चिकित्सक की सलाह अनुसार लें तो बेहतर रहेगा। सेल्फ मेडिकेशन ना करें क्योंकि आपको कंडीशन को देखते हुए आपकी पूरी तरह से सिम्प्टम को देखते हुए ।

आपको किसी और मेडिसिन की जरूरत है या नहीं है। इसके साथ साथ में तो वो भी इसमें काम मिल ही जाती तो और अच्छे रिज़ल्ट देखने को मिलते हैं। इसलिए आप कोई भी मेडिसिन ले हमेशा अपने चिकित्सक की सलाह अनुसार ले।

खुद से कोई दवा ना ले, यह सिर्फ नॉलेज पर्पस के लिए है आप जो भी मेडिसिन ले रहे हैं वह अपने नजदीकी चिकित्सक के सलाह से ले

 

Read more :- हाइट कैसे बढ़ाए । Height Kaise Badhaye

Leave a Comment