Anupama Written Update 18 May 2023 Today’s Episode
नमस्ते दोस्तों 18 May 2023 आज हम आप सभी का फेवरेट शो Anupama Written Update की बातें करने वाले हैं ।
जिसके कारण Episode में अब तक आप सभी ने देखा कितना कुछ यहाँ पर बदलाव आ चुका है और ये बदलाव आप सभी को नई कहानी की और लेकर जाएगा। नई कहानी से मतलब हमारा है Anupama की नई जर्नी से क्योंकि Anupama को आप यहाँ पर ना सिर्फ अनुज से बल्कि छोटी अनु से भी
बहुत से दर्द मिलने वाले हैं। वेल कहते है ना की जब इंसान की नई दुनिया शुरू होने वाली होती है उससे पहले उसकी पुरानी दुनिया उजड़ जाती है। वो कहावत तो आपने सुनी होगी ना कि यहाँ पर पेड़ पर हरियाली तभी आती है जब पतझड़ आते हैं यानी जब पेड़ के पुराने पत्ते हटते हैं तभी नए पत्ते आते हैं।
ऐसे में Anupama अपने पुराने रिश्तों से इतनी दब गई है कि उनके पुराने रिश्ते जो पत्ते की तरह है वो अब निकलेंगे तभी वो नई चीजें यहाँ पर जोड़ पाएंगी। क्या क्या होगा Anupama की जर्नी में? 18 May 2023 आज और आगे कल के Episode में देखें मैं इस खास रिपोर्ट में
टेलीकास्ट होने वाले सीरियल Anupama में, अनुजपमा का सामना तो हो गया है लेकिन बहुत सी बातें फैन्स को अब खटक रही हैं। अनुष्का Anupama को अवॉर्ड करना छोटी आनु की हाथ में लगी चोट, काव्या का अचानक काम से जो है वो ब्रेक ले लेना।
तमाम तरह की बातें सामने चल रही है और यहाँ पर समझ नहीं आ रहा कि कहानी ये Anupama की जो है उसे मेकर्स किस दिशा में ले कर जाना चाहते हैं। दरअसल आप सभी को बता दें कि अनुज के बाद छोटी अनु तोड़ेगी Anupama का दिल
और ऐसे में फूट फूट कर रोयेगी अनूपमा, जी हाँ भी सड़क उमा संग करेगी ये हरकत छोटी। दरअसल टीवी सिरियल Anupama में इन दिनों सबकी जिंदगी में उथल पुथल मची हुई है। रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर इस सीरियल में मेकर्स रोल, एक ऐसा ट्विस्ट लेकर आते हैं जिससे वजह से सीरियल की कहानी पलट जाती है।
बीते दिनों अनुज और Anupama अलग हुए वहीं अब बन रहा है वराज और काव्या भी अलग हो गए हैं। सीरियल में समर की शादी का episode चल रहा है। बीते Episode में अनूप कुमार फैसला ले लेती है कि
उड़ान नहीं रोकेगी और अनुज के आने के बाद ही अमेरिका जरूर जाएगी। अपकमिंग Episode में काफी बवाल होगा। दरअसल समर की शादी के लिए वापस आएगी काव्या जी हाँ, टीवी सीरियल के अपकमिंग Episode में देखने के लिए मिलेगा की समर की शादी के फंक्शन शुरू हो जाएंगे। सबसे पहले घर में वराज की बहन अपनी बेटी के साथ आएगी। यानी की डॉली, बुआ और उनकी बेटी।
मीनू लंबे टाइम के बाद इस शो में दिखाई देंगे। इसके बाद काव्य आएगी जिसे देख सब खुश हो जाएंगे। काव्या सबसे मिलेगी, लेकिन आते ही वराज से नहीं मिले गी। हालांकि वराज
कुछ नहीं कहेगा। दूसरी तरफ Anupama भीषा हाउस के लिए अपनी माँ और भाई के साथ निकल जाएगी। उसे पूरे रास्ते घबराहट होगी क्योंकि अनुज से उसकी पहली यहाँ पर जो है और आखिरी मुलाकात जो है लीव से पहले की होने वाली जो है और काफी लंबे टाइम के बाद जो मिलने वाली है इसलिए वह काफी घबराई हुई इसे दिखाई दे रही है।
तो वहीं आमने सामने होंगे अनुज Anupama सीरियल में आगे देखने के लिए मिलेगा की हाउस में एंट्री लेने से थोड़ा पहले ही वो अनुज के सामने आ जाती है। दोनों ही एक दूसरे के सामने कुछ नहीं बोल पाएंगे, लेकिन मन ही मन एक दूसरे से बात करेंगे। अनुज के बाद
Anupama की नजर छोटी पर पड़ेगी और अपनी बेटी को इतने दिन बाद देख वो काफी खुश हो जाती है लेकिन छोटी अनु उसे ठीक से बात तक नहीं करती है। वो Anupama को सिर्फ इतना बताती है कि वो ठीक है और फिर वो Anupama के सामने ही माया को माँ कहती है और अन्नू की इस हरकत पर Anupama का दिल टूट जाता है और अब आगे घर में सबसे मिलेगा अनु जी हाँ,
Anupama में आने वाले Episode में Anupama को पीछे छोड़ अनूप छोटी अनुमाया के साथ चाहा उसमें चले जाता है और इस दौरान अनु सबसे मिलता है। वो सबसे पहले बाबूजी का आशीर्वाद लेता है। हालांकि घर में कई लोग अनुज
वो अपना मुँह मोड़ लेंगे, जिससे Anupama की माँ और समर भी शामिल होंगे। लेकिन अब आगे आने वाले Episode में क्या क्या नए तमाशे होने वाले है वो सब देखना शो के अपकमिंग Episode में यहाँ पर खास ही नहीं बल्कि सुपर एक्साइटेड होने वाला है
क्योंकि शो में आप सभी को अब दिखाई देगा की Anupama को नज़रअंदाज़ करेंगे। छोटी और अनुज को कौन करेगा डिम्पी का कन्यादान? ऐसी भी हैं यहाँ पर जो बात क्योंकि छोटी और यहाँ पर अनुज माया आये हैं।
डिंपल की शादी के लिए समर और डिंपल की शादी में कन्यादान कौन करेगा ये बड़ा भी सवाल बना हुआ है। जी हाँ, जल्दी आप देखेंगे इस समर की शादी में अनुज और Anupama की यहाँ पर मुलाकात वहीं सभी को खबर मिले गी की अनुजा केरा नहीं बल्कि छोटी और माया के साथ शामिल होगा।
तो वहीं नए प्रोमो वीडियो में आप देखेंगे की शादी में छोटी अनु और अनु Anupama को देखकर इग्नोर करते हुए नजर आएँगे और सी के साथ शादी में Anupama छोटी से पूछेगी की तू मेरी बेबी ली है, क्या हो गया है? तुझे ऐसा अजीब बर्ताव क्यों कर रही है? इस पर
छोटी अनु Anupama को पूरी तरह से नज़रअन्दाज़ करती है और अब जल्द ही Anupama को सच का पता लगेगा की क्यों अनुज वापस छोटी के साथ लौट गया था? क्यों वापस नहीं आया था? शादी में आपको देखने को मिलेगा की दीपिका, कन्यादान, माया और अनुज करेंगे क्योंकि यहाँ पर जो नया प्रोमो आया है
जिसमें यहाँ पर घर के अंदर हाउस में शादी से पहले सत्यनारायण कथा हो रही है और सत्यनारायण कथा जब भी होती है जो शादीशुदा कपल होते है वो साथ में बैठते हैं। लेकिन यहाँ तो आप सभी की माया अनुज का पीछा ही नहीं छोड़ रही।
Anupama बैठने जा ही रही होती है की यहाँ पर Anupama के जाने से पहले माया अनुज के साथ छोटी के साथ वहाँ जगह बना कर बैठ जाती है और ऐसे में यहाँ पर Anupama का रिश्ता कहीं ना कहीं खत्म करती हुई नजर आ रही है
और ये सब देखते है आप लोग शो के आगे आने वाले Episode में देखना बिल्कुल भी मिस मत करिए गा क्योंकि शो में आप सभी को अब एक दो नहीं बल्कि कई ट्विस्ट वाले डरामा देखने को मिलेंगे । धन्यवाद,