अंडा फटने के बाद कितने दिन हम गर्भवती प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं?

5/5 - (2 votes)

अंडा फटने के बाद कितने दिन हम गर्भवती प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं?

अंडा फटने के बाद कितने दिन हम गर्भवती प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं

आज इस लेख में हम जानेगे कि अंडा फटने के बाद कितने दिन हम गर्भवती प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं? ऐसा बिल्कुल भी नहीं है कि जीस दिन ही आपका अंडा फटना होता है।

तो उसी दिन ही आप रिलेशन में रहेंगे तो ही जाकर आप प्रेग्नेंट हो सकेंगे, क्योंकि आपका जब अंडा फटता है यानी कि जिस दिन भी फटता है, वो फटा अंडा आपके शरीर में लगभग 12 से लेकर 24 घंटे तक जीवित रहता है

तो अगर इस दौरान उसको स्पर्म मिल जाता है तो तब भी जाकर फर्टिलाइजेशन संभव होता है और तभी जाकर आप प्रेग्नेंट हो सकता है।

लेकिन आपका जो पार्टनर का स्पर्म है वो आपके शरीर में लगभग 5 दिन तक जीवित रह सकता है यानी की सर्वाइव कर सकता है, इसलिए अगर आप आपके एवल्यूशन के 5 दिन पहले भी रिलेशन में रहते हैं तो भी आपके पार्टनर का जो कोशिका है

वो आपके रीप्रडक्टिव ट्रैक में मौजूद होता है। तो जब भी आपका ओवुलेशन होता है तो वो तुरंत ही आकर आपके एक को फर्टिलाइजेशन करने में समर्थ होता है, तो इसीलिए के 5 दिन के पहले ओव्यूलेशन के दिन और ओव्यूलेशन के एक 2 दिन बाद तक हर दिन या फिर हर दूसरे दिन अगर आप रिलेशन में रहते हैं

तो ज्यादातर चान्स ये होता है कि आपका पार्टनर का स्पर्म या फिर कोशिका आपके रीप्रडक्टिव ट्रैक में मौजूद हो क्योंकि रफली हम कैलकुलेट करते है की आपका ऑब्लिगेशन 14 से 16 डे पर होता है।

लेकिन एग्ज़ैक्ट्ली हम ऐसा नहीं बोल सकते हैं कि कब आपका अंडा फटता है, लेकिन जब भी अंडा फटा होगा वो 12 से लेकर 24 घंटे तक सर्वाइव करेगा। तो इसीलिए अगर के 5 दिन के पहले और एक 2 दिन के बाद आप कन्टिन्यूसली रिलेशन में रहे

तो आपके रिलेटिव ट्रैक में आपका पार्टनर का कोशिका या फिर स्पर्म, ऑलवेज अवेलेबल रहेगा तो जब भी आपका ओव्यूलेशन होगा या फिर अंडा फटा होगा तुरंत ही वो फर्टिलाइजेशन हो सकता है।

इसलिए ओव्यूलेशन दिन के 5 दिन पहले और ओवेशन दिन और ओव्यूलेशन दिन के बाद 1-2 दिन इस छह 7 दिन को हम fertile window या फिर fertile days बोलते है।

और जेनरली ये आपके पीरियड के दसवें दिन से लेकर 20 वें दिन में ही होता है, तो अगर आप जल्द से जल्द प्रेग्नेंट होना चाहते हैं तो आपके पीरियड का स्टार्टिंग दिन को पहला दिन मान कर चलें

और आपके पीरियड के दसवें दिन से लेकर 20 दिन तक हर एक दूसरे दिन रिलेशन में रहे तो आपका प्रेग्नेंट होने का चान्सेस बहुत गुना बढ़ जाएगा।

अगर आपको लगता है कि अपने रिलेशन में सही वक्त पर रहे हैं फिर भी आप प्रेग्नेंट नहीं हुए हैं तो आप अपने नजदीकी जानकर डॉक्टर से जरूर दिखाएं और सलाह जरूर ले, धन्यवाद ।

अंडा फटने के बाद कितने दिन हम गर्भवती प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं

Leave a Comment