How To Call Lord Hanuman For Help.

5/5 - (2 votes)

भगवान हनुमान को मदद के लिए पुकारने का मंत्र

भगवान हनुमान को मदद के लिए पुकारने का मंत्र

जिनको श्रीराम का वरदान है गदा जिनकी शान है बजरंगी, जिनकी पहचान है संकट मोचन, ओह अनुमान है जय श्रीराम दोस्तों दोस्तों आज हम आपको बताने वाले हैं बजरंगबली हनुमान जी का वह मंत्र जिसके बारे में मान्यता है ये मंत्र स्वयं बजरंग बली हनुमान जी के मुख से निकला था।

यदि अगर यह मंत्र आपने अपने मन में भी सोच लिया तो खुद संकट मोचन हनुमान आपके पास आपकी मदद के लिए खिंचे चले आएँगे, भले ही परेशानी कितनी भयंकर हो, चाहे आप कितने भी बड़े संकट में हो।

हनुमानजी के इस मंत्र के सामने वे सारी मुसीबतें अपना दम तोड़ देंगी, चाहे वो शनि की साढ़ेसाती हो या राहु केतु की भयंकर कुंडली की मार, आप पर चल रही हो या फिर काल सर्प दोष से आप ग्रसित हो, ये सभी मुसीबतें बजरंग बली हनुमानजी के मंत्र के कारण आपका बाल भी बांका नहीं कर पाएंगे।

 

हनुमान जी का पंचमुखी मंत्र क्यों खास माना जाता है

दोस्तों इस मंत्र को बताने से पहले हम आपको बता दें कि इस मंत्र को आखिर खास क्यों कहा गया है और यह इतना खास किस वजह से है।

दोस्तों या हनुमान जी का सबसे प्रभावशाली पंचशक्ति मंत्र है, यानी है शक्तिशाली पंचमुखी हनुमान मंत्र है जिसे शास्त्रों में हनुमानजी का सबसे शक्तिशाली मंत्र माना जाता है।

दोस्तों कलियुग में हनुमानजी का हर एक मंत्र चमत्कारी है, क्योंकि कलयुग में सात चिरंजीवियों में से एक खुद स्वयं बजरंग बली हनुमानजी भी है।

यानी दोस्तों वे एक ऐसे देव हैं जो स्वर्ग लोक में ना रहकर आज भी स्व शरीर धरती पर गुप्त रूप से विचरण कर रहे हैं और समय समय पर अपने होने का एहसास भक्तों को देते रहते हैं।

हनुमान जी को धरती पर अजर अमर रहने का वरदान स्वयं भगवान श्रीराम और माता सीता ने दिया था, इसीलिए आज भी कोई भक्त यदि सच्ची श्रद्धा से राम जी और हनुमान जी का नाम ले तो हनुमान जी उस भक्त के दुख को दूर करने के लिए उनकी सहायता करने के लिए दौड़ें चले आते हैं।

जैसा की हमने आपको बताया कि हनुमान जी के कलयुग में सभी मंत्र चमत्कारी है, दोस्तों यह विशेष मंत्र जिसके बारे में हम आपको बताने वाले हैं उसे हनुमानजी के सभी मंत्रों में महाशक्तिशाली बताया गया है क्योंकि दोस्तों इसमें हनुमानजी के पांचों विशेष स्वरूपों की स्तुति एक साथ की जाती है।

ऐसे में जो भी भक्त अगर इस मंत्र को सुन भी ले तो उसकी हर परेशानी बजरंगबली की कृपा से दूर हो जाती है जो कि दोस्तों भगवान हनुमान जी अपने भक्तों की बहुत जल्द ही सुनते हैं, हनुमानजी के भक्त कभी दुखी नहीं रह सकते है।

इसीलिए कहते हैं ना उनके हर दुख कष्टों का नाश होता है जिसके हृदय में हनुमानजी का वास होता है।

 

पंचमुखी हनुमान मंत्र जाप करने का सही तरीका

चलिए जानते है ये कौन सा हैं, वो मंत्र और किस प्रकार आपको इसका जाप करना है? इस लेख को आप थोड़ा ध्यान से पढ़ें दोस्तों इस मंत्र के जाप की विधि बहुत ही महत्वपूर्ण है। अगर आप आधी अधूरी विधि से हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करेंगे तो आपको इस मंत्र का पूरा फल प्राप्त नहीं होगा।

दोस्तों इस मंत्र को आप पूर्ण विधि के साथ ही जपें ताकि आप मंत्र का संपूर्ण फल प्राप्त कर पाए, दोस्तों इस मंत्र का जाप आपको किसी भी मंगलवार के दिन करना है और इस मंत्र के जाप के लिए सबसे उत्तम समय है सूर्योदय के समय और फिर मध्यरात्रि, क्योंकि इस दोनों ही समय में दिव्य शक्तियां धरती पर विचरण करती है।

आप किसी भी मंगलवार के दिन सुबह स्नान आदि करके स्वच्छ हो जाए, अब आपको घर के मंदिर में सामान्य पूजा करनी है, उसके बाद आप अपने गले में पंचमुखी हनुमान कवच धारण कर लें, केवल पांच बार आपको इस मंत्र का जाप करना है।

भगवान हनुमान को मदद के लिए पुकारने का मंत्र कुछ इस प्रकार है ” ऊं नमो हनुमते रुद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा

दोस्तों पांचमुखी हनुमान कवच इस मंत्र के प्रभाव को तीन गुना शक्तिशाली बना देता है जिसकी वजह से टोना टोटका बुरी नज़र वशीकरण कुंडली में चल रहे अशुभ ग्रहों के दुष्परिणाम जैसे बार बार परेशानियां ना बनते बनते काम बिगड़ जाना या बार बार आप का बीमार रहना इन सभी प्रकार के दोषों को तुरंत काट देता है।

आपको बता दें कि इस कवच को धारण करने के मात्र कुछ ही मिनटों में आपको इसके शुभ परिणाम देखने को मिल जाएंगे। जैसे की पति पत्नी के बीच मधुर संबंध साथ ही प्यार के मामले में भी है, सफलता दिलाता है दोस्तों अब आपको बता दें कि है पंचमुखी हनुमान कवच इतना खास क्यों है।

दोस्तों इस कवच में समाहित है हनुमान जी के पांच रूप जो पांच शक्तियां के रूप में ही हमारी रक्षा करते हैं हनुमान जी का बरहा मुँह उत्तर दिशा से आपको हर प्रकार के धन से जुड़ी बाधा से बचाता है जैसे कर्ज की समस्या, व्यापार में हानि इत्यादि।

वहीं दक्षिण दिशा में नरसिंहा भगवान आपको अकाल मृत्यु और बिमारी इत्यादि से बचाता है, पश्चिम दिशा से गरुड़ रूपी मुख आपको हर प्रकार के भूत, प्रेत और बुरी नज़र इत्यादि से बचाता है।

वहीं दोस्तों ऊपर यानी आकाश की तरफ उठा मुख आपको आकाश में फैले दिव्यशक्तियों की सकारात्मक उर्जा आये प्रदान करता है जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ा देता है और आप हर कार्य में सफलता हासिल करते हैं और साथ ही पूर्व में, हनुमान जी आपको हर प्रकार के दुख से बचाते है।

सच्चे मन और सच्चे भावना से भगवान की पूजा आराधना करें आप देखेंगे कि आपको हर समय मंत्र का उच्चारण करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी भगवान स्वयं आपकी मदद के लिए उपस्थित रहेंगे । धन्यवाद,

 

FAQ

पंचमुखी हनुमान जी का मंत्र क्या है?

पंचमुखी हनुमान जी का मंत्र काफी प्रभावशाली है माना जाता है कि यहां मंत्र स्वयं हनुमान जी के मुख से निकला है

हनुमान जी का कौन सा मंत्र पढ़ना चाहिए?

हनुमान जी के कई ऐसे मंत्र है जिनका पढ़ने से आपकी हर दुख पीड़ा मिट जाएगी लेकिन आप कोशिश करें कि हनुमान जी का पंचमुखी मंत्र जरूर पढ़ें

क्या पंचमुखी हनुमान को घर में रखना अच्छा है?

हनुमान जी की मंदिर अपने घर द्वार दरवाजा पर लोग लगाते हैं ताकि दुख संकट घर में प्रवेश ना कर पाए

पंचमुखी हनुमान जी को कैसे प्रसन्न करें?

स्वच्छ होकर मंगलवार के दिन करना है पंचमुखी मंत्र का जाप करें सबसे उत्तम है हनुमान जी को प्रसन्न करने में

Leave a Comment