Log kya kahenge? Log kya sochenge Quotes In Hindi

5/5 - (4 votes)

लोग क्या सोचेंगे? और लोग क्या कहेंगे?

Log kya kahenge

पढ़ना है तो हर एक पंक्ति, शब्द को पढ़िए हर एक पंक्ति और हर एक शब्द में बहुत बड़ा मतलब छुपा हुआ है, पता नहीं कौन सा पंक्ति या शब्द आपके ज़िन्दगी को बदल दे ।

1 दिन में 60 से 70,000 विचार आते हैं इंसानी दिमाग में ……

जिसमें सबसे फालतू का विचार सबसे फालतू की सोच होती है कि लोग क्या सोचेंगे और लोग क्या कहेंगे? और दुनिया में सबसे ज्यादा सपने तोड़ने का श्रेय इसी फालतू के विचार और इसी सोच को जाता है कि लोग क्या सोचेंगे और लोग क्या कहेंगे? ….

अब लोग क्या कहेंगे और लोग क्या सोचेंगे ये भी आप सोचेंगे तो फिर लोग क्या सोचेंगे? …..

लोगों का आपकी तारीफ करना खुशी दे और आपकी बुराइ करना आपको दुखी कर दे तो समझ लेना कि आप उनके हाथों की कठपुतली बन चूके हों और आपके सुख और दुख का रिमोट लोगों के हाथ में है।

लाइफ आपकी है तो इसका रिमोट लोगों के हाथ में मत दो वरना आपकी लाइफ में चैन देने वाले चैनल कम और बेचैनी कर देने वाले चैनल ज़्यादा चलते रहेंगे।

लोग तो अमरूद खरीदते हुए पूछते हैं कि मीठे है ना? और बाद में उसी पर नमक लगाकर खाते हैं, इसीलिए लोग क्या सोचते हैं ऐसी सोच की अपने दिमाग से सफाई कर दूंगा ताकि लोगों को खुद की सफाई या देने मैं आपका समय बर्बाद न हो।

सोचने दो इन लोगों को जो भी सोचते हैं, क्योंकि आप की सफाई या सबकी सोच नहीं बदल सकती, क्योंकि लोग उतना ही समझते हैं जितनी उनकी औकात होती है और मत भूलो, यहाँ अपने मतलब की बात तो सभी समझते हैं लेकिन दूसरे के मतलब की बात कोई नहीं समझता।

इसीलिए कोई कुछ भी कहे अपने चेहरे पर मुस्कान बनाए रखिए जज्बातों की कीमत कुछ खास नहीं हैं यहाँ, इन्हें तो अपने किसी खास के लिए बचाए रखें।

इस दुनिया में बहुत से लोग दोस्ती और रिश्तों का केवल व्यापार करते हैं, दिल में खोट और जुबान से जुटा प्यार करते है। मतलब हो तो रखते हैं आप से मतलब मतलब ना हो तो बस मतलब ही व्यवहार रखते हैं।

खुशकिस्मत हैं वो लोग जिनको कडवे सच और सच्चाइयां समय रहते समझ आ जाते है, क्योंकि अक्सर लोगों को समय रहते समझ नहीं आती और जब समझ आती है तब समय हाथ से निकल चुका होता है।

कभी भी ये मत सोचो कि आप कुछ भी नहीं और ये भी मत सोचो कि आप ही सब कुछ हो पर हमेशा यह जरूर सोचो कि आप कुछ तो हो जो सब कुछ कर सकता है।

हार देख घबराना नहीं जीत देख इतना नहीं क्योंकि ना हर जरूरी है ना जितना जरूरी है जीवन तो एक खेल है जनाब, इसे खेलना जरूरी है और इस खेल में हर शख्स हजारों ख्वाहिशें रखता है,

लेकिन केवल ख्वाहिशों से नहीं गिरते फूल झोली में कर्म की शाख को भी लाना पड़ता है कुछ नहीं होगा कोसने से किस्मत को अपने हिस्से का दिया खुद जन आना पड़ता हूँ दोस्तों समय कीमती है फालतू की बातें सोचने मैं इसे गंवाना नहीं, जिनकी सोच ही गलत है तुम्हें ले कर।

उनका जवाब अपनी सफलता से दो बातों में समय वेस्ट कर उन्हें समझाना नहीं और अंत में इतना ही जमीन पर बैठकर क्यों आसमान देखता है? पंखों को खोल ज़माना सिर्फ उड़ान देखता है। लहरों की तो फितरत ही है, शोर मचाने की मंजिल उसी की होती है जो नजरों में तूफान देखता है।

इन बातों ने दिल के किसी कोने को छुआ हो तो इसे लाइक करने में कंजूसी मत करना यार और ये बातें दूसरों के दिल तक पहुंचाने के लिए इसे वॉट्सऐप और फेसबुक पर शेर भी जरूर कर देना। तो खुश रहिए और खुशियां फैलातें रहिए ।

Log kya kahenge? Log kya sochenge Quotes In Hindi

Leave a Comment