आरएसी टिकट का मतलब । RAC Ticket Kaise Confirm Kare.

आरएसी टिकट का मतलब

आरएसी टिकट का मतलब । RAC Ticket Kaise Confirm Kare.

 

दोस्तों ट्रेन में बुकिंग के टाइम पे normally तीन तरह की टिकट होती है confirm, waiting और तीसरी होती है आरएसी टिकट, जिसकी Full Form होती है

“Reservation Against Cancellation ( RAC )” एक खास तरह की टिकट होती है जिसमे आपको एक तरह से आधी सीट मिलती है।

यानी आप ट्रेन में बैठ तो सकते हैं लेकिन आपको सोने वाली पूरी सीटें किसी दूसरे व्यक्ति के साथ शेयर करनी होती है।

जैसे ही confirm सीट पर आप आसानी से सो सकती है, वैसे आरएसी टिकट पर आपको एक दूसरी यात्री के साथ सीट शेयर करनी होती है।

इसके अलावा आरएसी टिकट धारकों को confirm सीट के लिए प्राथमिकता दी जाती है। train चलने के बाद अगर कोई वर्थ खाली है तो टीटीई आपको या आपके साथ वर्थ पर यात्रा करनेवाले यात्री को एक खाली वर्थ दे सकता है।  

 

RAC Ticket Kaise Confirm Kare.

“Reservation Against Cancellation ( RAC )” इस नाम से आपको क्या पता चलता है वो मैं आप लोगों को बता देना चाहता हूँ। देखिये दोस्तों इसमें RAC में क्या होता है

कि आपको सीट तभी मिलेगा यानी की आपका सीट जो है उसको वो तभी confirm किया जाएगा जब कोई भी बंदा जिसका ऑलरेडी confirm हो चुका है, अगर वो बंदा अपना Ticket कैंसिल कर देता है,

जिसका ऑलरेडी confirm था तो आपका सबसे पहले वो confirm किया जायेगा। आप लोगों को अच्छे से समझने के लिए मैं एक example दे देता हूँ। मान लेते हैं

लेकिन उसको सबका थोड़ी ना कैंसिल हो जाएगा और सब का सब RAC वाले का थोड़ी ना सीट मिल जायेगा ऐसा तो पॉसिबल है। नहीं तो मान लेते है आपका जो RAC है

दोस्तों आपको जब आपने Ticket बुक किया वहा पे आपको RAC 30 मिला था लेकिन कैंसिल होते होते होते होते लास्ट टाइम जब आ गया यानी की चाट प्रिपेर हो गया तब तक आपका RAC 15 में या फिर RAC 10 में आ के अटक गया।  

 

आरएसी टिकट कब कंफर्म होता है इसमें ट्रेवल कर सकते हैं कि नहीं ?

अब क्या होगा अब यहाँ पे लोगों को डाउट आ जाता है की मेरा आरएसी है तो हम ट्रैवल नहीं कर सकते हैं। आरएसी हैं तो मेरा टिकट कैंसिल करना पड़ेगा, टिकट कैंसिल हो जायेगा,

हम यहाँ पे traveling नहीं कर सकते हैं। विज़िबल नहीं है लेकिन दोस्तों यहाँ पे भी आप लोगों को भी घबराना नहीं है कि आरएसी में दोस्तों अगर आपका आरएसी और आपको कुछ आपको digit दिख रहा है की आरएसी आपको 15 मिला है या फिर आरएसी आपको 30 मिला है तो भी आप एलिजिबल हैं।

आप ट्रैवल कर सकते है कैंसिल नहीं करना आपको टिकट ठीक है आरएसी अगर आपका 15 भी हो जाता है मान लेते हैं चार्ट पेपर हो गया आपको 4 घंटे 5 घंटे बाद आपका train है

और आपका आरएसी 15 अगर है तो उसको फिर भी आप एलिजिबल है लेकिन वहाँ पे यही होता है की वहाँ पे एक जो लोअर वर्थ का साइड लोअर वर्थ का जो सीट होता है।

तो जहाँ पे दो सीट होता है वो आपको अलॉट कर दिया जाएगा। लेकिन वहाँ एक बात रहती है। एक कंडीशन होता है की वो जो अलॉटमेंट होता है तो उसको सीट का उसमें दो लोगों को एडजस्ट किया जाता है। यानी की दो आरएसी वालों को एक सीट दे दिया जाता है।

जो की साइड लोअर होता है, खिड़की के पास उसमें दो सीट होता है दोस्तों और दो आदमियों को वो अलॉट कर दिया जाता है। यानी की एक आरएसी टिकट जो है दोस्तों वो एक साइड बैठेगा,

दूसरा आरएसी वाला दूसरा साइड बैठेगा तो उनको आरएसी इसलिए बोला जाता है क्योंकि उनको हाफ वर्थ दिया जाता है और वो ट्रैवल कर सकते हैं।लेकिन वही पूरा वर्थ नहीं मिलेगा।

हाफ वर्थ आपको मिलेगा और उसी में एडजस्ट करके आपको जाना पड़ेगा। तो यहाँ से ये क्लियर हो गया की आरएसी वालों को घबराना नहीं है। उनका ट्रैवलिंग जो है वो कैंसिल नहीं होगा, वो ट्रैवल कर सकते हैं। ईजली इसमें कोई दो राय नहीं है।

 

ऑनलाइन आरएसी टिकट वैध है या नहीं

अब दोस्तों तो बहुत लोगो को ये भी डाउट आता है की जो मुझे सीट मिला है वो पूरा सीट मेरा है तो आपको ऐसा नहीं सोचना है तो उसको अगर आपको आरएसी मिला है तो बस आप हाफ सीट के ही हकदार है।

अगर बगल वाला कोई आ के बोलता है की ये सीट मेरा भी है तो उसे भी आपको एडजस्ट करना पड़ेगा क्योंकि उसको भी वही टिकट में लिखा रहेगा की आपको इस सीट में जा के बैठना है और आप यहाँ पे अगर झगड़ा करने लगेंगे की ये सीट तो मेरा है।

देखो टिकट में लिखा है तो वैसा आपको नहीं करना हैं। आरएसी का मतलब होता है की हाफ सीट उसको यहाँ पे आपको बैठने देना होगा और दोनों को अजस्ट करके ही आपको जाना होगा।

मान लेते हैं जहाँ से जीस स्टेशन से रेल चलने वाली है, खुलने वाली है वहाँ पे दो बंदे आके आरएसी में बैठ गए दोनों दोनों बंदे बैठ गए। मान लेते हैं उसको 1000 किलोमीटर जाना है ट्रेन को और जो आपका जो साथी हैं

यानी की, जिससे आपै जस्ट करके मतलब यहाँ पे आपने शेयर किया हुआ है अगर वो बंदा 500 किलोमीटर्स जाके उसका स्टेशन आ जाता है और वो उतर जाता है उसके बाद जो अगला जो 500 किलोमीटर रहेगा

दोस्तों यानी की आधी दूरी में अगर कोई उतर जाता है आपका साथ ही जो आपके साथ वहाँ पे सीट शेयर कर रहा था, अगर वो आधे दूरी में उतर जाता है तो वो जो पूरा होगा दोस्तों वो आपका होगा।

ये बहुत लोगों को पता नहीं होता है और वो पूरी जर्नी जो है। दोस्तों आधे सीट में ही कर देते हैं और उसका जो बगल वाला है वो कब का उतर चुका होता है तो आपको ऐसा नहीं करना है।

आरएसी में अगर आपका टिकट है दोस्तों तो मान लेते है आपका आप जिससे शेर कर रहे हैं आपका जो मतलब की दोस्त है या फिर जो भी है जिसके साथ आप शेयर कर रहे हैं अपना सीट यानी की उसका भी आरएसी है।

उसी सीट में तो वो जब उतर जाता है तो उसका जो आगे वाला जो होगा दोस्तों, उसके लिए पूरा का पूरा सेट आपका है। यानी की जब वो उतर जाएगा उसका जब स्टेशन आ जायेगा उसके बाद से आपका उस सीट पे पूरा का पूरा अधिकार है।

निष्कर्षण

अब बात आता है दोस्तों कि यार इस टिकट को कैसे कंफर्म किया जाए तो ऐसा दोस्तों कोई रामबाण तो है नहीं कि आप ये आरएसी टिकट को डायरेक्ट कंफर्म कर देंगे।

ऐसा नहीं है जब जब ये कैंसिल होगा दोस्तों तो आपका जो पहला वाला जो है वो आएगा, फिर कोई कैनसल करेगा तो दूसरा वाला क्या होगा? फिर कोई और कैंसल करेगा तो तीसरा वाला कंफर्म होगा।

इस टाइप से ये कंफर्म होता है। इसलिए कोई भी यहाँ पे रामबाण नहीं है की आपको इस ट्रिक के बारे में बता दिया तो आपने स्ट्राइक को फॉलो किया आपका आरएसी टिकट कंफर्म हो जायेगा।

ऐसा नहीं है वो दोस्तों अभी अभी आप लोगों को मैंने यही बताया कि What is rac in train. आरएसी में आप ट्रैवल कर सकते हैं कि नहीं कर सकते हैं और आरएसी टिकट कंफर्म कैसे करेंगे? कैसे होता है?

क्या होता है हम ट्रैवल कर सकते हैं कि नहीं कर सकते हैं सारा डाउट आज के इस Article के थ्रू आप लोगों का क्लियर हो गया होगा।