Difference between ias and dm or work of ias and dm officer in hindi

Difference between ias and dm in hindi?

आईएएस और डीएम में कौन बड़ा है ? यह सवाल हर एक UPSC Exam देने वाले छात्र के मन में होता है कि IAS aur DM में कौन बड़ा है ?

आज इस लेख में आपको विस्तार से समझाएंगे कि आईएएस और डीएम में कौन बड़ा है ? और आईएएस और डीएम के बीच अंतर को भी समझाएंगे ।

अगर आप IAS में सिलेक्ट होते हैं तो आप 4 साल बाद Promote होकर DM बन जाएंगे, अर्थात IAS का पहला promotion पोस्ट DM है ।

इससे आप समझ सकते हैं, आईएएस और डीएम में कौन बड़ा है ? यह दोनों पोस्ट अपने अपने कार्य क्षेत्र में बड़ा है । IAS aur DM में DM बड़ा पोस्ट होता है।

IAS एक सर्विस का नाम है जिसे Indian Administrative Service हिंदी में भारतीय प्रशासनिक सेवा कहते हैं ।

और जो डीएम होता है वह एक पोस्ट का नाम है जिसे District Magistrate या जिला अधिकारी कहते हैं।

दोस्त UPSC Exam होता है जिसमें जो अच्छी रैंक लाते हैं तो उसे IAS की पोस्ट दी जाती है । फिर पोस्ट को DM में Promote किया जाता है जो IAS के एक सर्विस का नाम है।

अगर एसडीएम होगा। उसे भी हम IAS officer कहेंगे। डीएम होगा IAS officer कहेंगे और जो बड़ा अधिकारी जैसे मुख्य सचिव Chief Secretary हो गया। उन्हें भी हम IAS officer कहेंगे।

DM, SDM, Chief Secretary यह सब जो है, वह पोस्ट का नाम है जैसे अगर Example दूं तो जो लोग Police में होते हैं

वहां एक सर्विस है। उसमें कोई लोग होते हैं। SI, ASi, Inspector एक पोस्ट और पुलिस एक सर्विस है।

उसी तरह से IAS सर्विस का नाम है और उसके अंदर जो है। DM, SDM, Chief Secretary etc. के सभी पोस्ट हैं।

Read more